सड़ गया गेहूं तो सड़ने दो
मरती है जनता तो मरने दो
हम क्यूँ सोचें उनकी अभी
भूखी लाशों को तड़पने दो
हादसा हर एक होगा यहाँ
बढ़ आती है तो आने दो
पुल जो बहते हैं तो बहने दो
लोग जो मरते हैं मरने दो
बांध टूटते हैं तो क्या हुआ
फसलें सडती हैं तो सड़ने दो
अपना है हर हाल में ही फायदा
भूख कुछ और भड़कने दो
माल कुछ आयत होने दो
देश का कल्याण होने दो
महंगाई कुछ और बढ़ने दो
हमको मालामाल होने दो
केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com
No comments:
Post a Comment