Total Pageviews

18,281

Monday, 30 August 2010

झंडा झुक जायेगा

आज की ताज़ा खबर

सरकार ने कहा है कि-

सरकार शीघ्र ही

पडोसी देश कि मदद करेगी

सामान भेजकर बाढ़ पीड़ितों को

ताकि दोनों देशों में विश्वाश बढे

दोनों ओर से वार्ता आगे बढ़ेगी

सद्भावना की बड़ी आवश्यकता है

संवेदनाहीन दोनों देशों के नेता

गाँव गाँव में केम्प लगवाएँगे

धरम पूछकर राशन बाँटेंगे

स्विस बैंकों के खाते बड़े होंगे

काली किताब में चंद पन्ने जुड़ेंगे

आरोपों के और नए घोटालों के

चार छह लोग मरेंगे कर्फ्यू में

कुछ पुलिस के शिकार बन के

कुछ भूख का शिकार बन के

कुछ हवस का शिकार बन के

बाद में पुलिस और सरकार

उन्हें अलगाववादी घोषित कर देगी

एक सर्वदलीय कमेटी बनेगी

न्यायालय स्वयं संज्ञान लेगा

जाँच होगी केश भी चलेगा

भ्रष्टाचार और घोटाले का

जज के खाते में कुछ माया आएगी

केस में तारीखें मिलती रहेंगी

फिर आम आदमी छला जायेगा

नेता स्वर्गवासी हो जायेगा

झंडा झुक जायेगा उसके सम्मान में.

केदार नाथ "कादर"

1 comment:

  1. वाकई में झंडा झुकाने की कितनी गहरी साजिश.....
    ब्रह्मांड

    ReplyDelete