Total Pageviews

18,343

Monday, 9 August 2010

चित्र प्रतियोगिता

एक चित्र प्रतियोगिता में
नेता जी ने भी भाग लिया
सभी ने एक से बढ़कर एक
नूतन चित्र सृजे केनवास पर
अनेक रंग लिए हुए जीवन के
सभी एक दूसरे को सराहते रहे
तभी पुरस्कार की घोषणा हुई
प्रथम पुरस्कार "नेताजी" को
नेता खींसे निपोरता आया
अपनी कृति को सर्वश्रेष्ठ बताया
बोला रंग, पानी ,ब्रश सब का
लघुत्तम इस्तेमाल किया है
रचना में महत्तम अर्थ दिया है
सभी रंगों का एक रंग
सब मेरी कृति में आ गए हैं
इसलिए देखो बनकर रंग कला
इस "श्वेत केनवास" पर छा गए हैं .


केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com

No comments:

Post a Comment