Total Pageviews

18,331

Monday, 9 August 2010

दास- भगवान

चलो चलो झंडा उठाओ
तुम्हे भी मौका मिलेगा
नारे लगाने का, नाचने का
पाप कट जायेंगे दृष्टीपात से
रैलियों में शामिल हो मिलेगा
स्वर्ग का द्वार या मोक्ष
उसके भाषण हैं परमकथा
तुम्हारी राजनैतिक बफादारी
तुम्हारे समर्पण भाव से ही
वो देखते हैं तुम्हारी ही
कुंवारी बहन बेटियों को भी
एक बैनर की तरह
जिसे रैली समाप्त होने पर
फेंक देते हैं इस्तेमाल करके
अक्सर ये तुम्हारे नेता
यही तो है प्रजातंत्र तुम्हारा
और तुम "दास" भगवान के

केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com

1 comment: