हम अब तैयार हैं अर्थी उठाने के लिए
जाने क्यूँ भूल जाते हैं लोग
सत्ता का महल बनता है
वोटों की छोटी छोटी ईंटें जोड़कर
उम्मीद के गारे से बनाई जाती हैं
ऊंची ऊंची सत्ता की दीवारें,
अपने पसीने की कमाई -चंदे से
पहुंचाते हैं तुम्हें जनमंडप-संसद में
और तुम देखकर व्यंजन वहां के
भूल जाते हो अपनी ही बारात
लेकिन याद रखो हमारी जरुरत
तुम्हें जीते जी ही नहीं है-
मरने के बाद भी हम ही
ले जायेंगे शमशान तक तुम्हें
अब फैसला जल्द करो कि-
मृत्यु रूपसी का वरण
कब करना है तुम्हें
हम अब तैयार हैं अर्थी उठाने के लिए
Kedarnath “kadar”
No comments:
Post a Comment