Total Pageviews

18,263

Wednesday, 15 September 2010

तेंतीस प्रतिशत

मेरा बेटा रिपोर्ट कार्ड दिखाने लाया

मैंने देखा उसके नंबर बहुत कम हैं

मैंने पूछा- क्या कारण है इसका ?

बेटा मुस्कुराकर घूरते हुए बोला -

कम कहाँ हैं? तेंतीस प्रतिशत से ज्यादा हैं

वही तो चाहिए पास होने के लिए

यही तो निर्धारित है नियम द्वारा

मुझे लगा प्रश्न मुहँ चिढ़ा गया

अवलोकन किया मैंने चहुँ ओर

ओह , ये अव्यवस्था क्यूँ है ?

आज समझ में मेरी आया

तेंतीस प्रतिशत वाले ही लोग

आजकल सत्ता को चला रहे हैं

हर क्षेत्र में ही तेंतीस प्रतिशत

जैसे मानक , वैसे ही परिणाम

इस लिए देश में इन्सान और

प्रगति भी तेंतीस प्रतिशत ही है

बाकि हैं तो नेता और दलाल

दलित और शोषित शिकार

केदार नाथ "कादर"

http://kedarrcftkj.blogspot.com

2 comments:

  1. यही यथार्थ है जिसके साथ जीना है.

    ReplyDelete
  2. Bahut bahut aabhar aapka, rachna tak aane ke liye.

    ReplyDelete