Total Pageviews

18,244

Wednesday, 15 September 2010

मृतात्मा

मेरा ये देश गुलामी में भी न मरा
मेरा देश कालजयी बना रहा अबतक
लेकिन अब मुझे लगने लगा है डर
अनेक प्रकार के अस्त्र बनाये जा रहे हैं
अनेक प्रकार के बम्ब बनाये गए हैं
हाँ, महाभारतकाल से भी भयानक
क्योंकि तब सिर्फ शरीर मारे जाते थे
लेकिन अब आधुनिकता के नियम
अठारह दिन की महाभारत से बचे
इन्सान की आत्मा को, मारने के अस्त्र
साबित हो रहे हैं आज के युग में
इसलिए कृष्ण भी नहीं आ पाए, बचाने
आज के आधुनिक मानव को
जो जिए जा रहा है मृतात्मा बनकर

केदार नाथ "कादर"
http://kedarrcftkj.blogspot.com

No comments:

Post a Comment