सोचते हैं जब जाओगे तब क्या करेंगे
अब तलक था योग आँखों का मन का
कैसे कर पाएंगे तुमको जुदा हम खुदसे
अब तुम्हे खुद मानकर हम पूजा करेंगे
आंसू झरेंगे बहुत फूल बन याद में तेरी
हम मानकर सौगात तेरी इन्हें खुश रहेंगे
चाहे कितने भी दूर अब तुम हो गए हो
अब तुम्हे खुद मानकर हम पूजा करेंगे
तुम न रोना कभी भी याद में हमारी
तुम कहो दूर हैं, ये तो हम सह न सकेंगे
दूर हो कहाँ मेरे इस जीवन सफ़र में
अब तुम्हे खुद मानकर हम पूजा करेंगे
तुम अब तुम न रहे, न हम, हम ही रहे
एक धरती एक अम्बर, एक ही हम रहेंगे
तुम जीवन आराध्य प्रेम के मेरे लिए हो
अब तुम्हे खुद मानकर हम पूजा करेंगे
केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com
No comments:
Post a Comment