Total Pageviews

18,244

Thursday, 15 July 2010

आज के हालात का तफसरा

दोस्तों क्या क्या बताएं क्या तमाशा देखिये
शब्दों के फौजी ये नेता, नित तमाशा देखिये

रोज़ उठते हैं दुआओं के लिए ये हाथ दो
काम हासिल है नहीं, इनकी हताशा देखिये

जल रहा है देश और सकें ये अपनी रोटियाँ
है कहीं फ़ाके और कहीं रंगीन शामें देखिये

कौन करता है फिकर, देश की और कौम की
"कादर" चर्चा यही हर जगह सुबह शाम देखिये

केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com

No comments:

Post a Comment