Total Pageviews

18,332

Friday, 5 August 2011

चर्चा बेमानी हो गयी

यारो आजकल ईमान की चर्चा बेमानी हो गयी
बात अब सच्चाई की किस्सा कहानी हो गयी

देखिये हर एक को बनता है पोता गाँधी का
उम्र जिनकी रोज़ खून में नहाते हो गयी

हाथ में खंजर लिए जपते हैं जो राम राम
दौर-ए-अज़ब में जनता उनकी दीवानी हो गयी

जी ही लेंगे चार दिन अब यकीन है हमें
सुनते हैं तारीख चुनावों कि तय हो गयी

अब चुने हम किसको, कसाई हैं सब जगह
दिल की नगरी सबकी कब्र जैसे हो गयी

कृष्ण भी नाराज़ हैं और राम भी हैं खफा
सीता और राधा शाहरुख़ की दीवानी हो गयीं

Kedarnath “kadar”


No comments:

Post a Comment