Total Pageviews

19,024

Friday, 19 August 2011



अब हो गया है मुझको
मेरे अकेलेपन से ही प्यार
जहाँ मैं हूँ
और तू पिया


अकेलापन मेरा
ले आया तुम्हें
नहीं अब बीच
कोई दूसरा


तुम्हारी सोच है
तुम्हारा साथ भी
कोई जाने नहीं
है हाथों में हाथ भी


फैली जुल्फें
मेरे सीने पे
देखती खुद को
आँखे तेरी


मेरी अधखुली आँखों में
बह रहा है समुद्र
प्रेम का
तैरते हैं जिसमें
हम तुम
मेरे अकेलेपन में
मैंने पाया
स्वर्णिम सुगन्धित
सान्निध्य तेरा


केदारनाथ  "कादर"  



No comments:

Post a Comment