जब नींद लगी तो मैं जागा
अपने को देखा अपने आप
शायद वो कोई सपना था
लेकिन बहुत ही अपना था
न डर था झूठ सांच का ही
न डाह की किसी आंच का ही
बंद आँखों से जो जो देखा
कहीं सोया मेरे ही मन में था
तब उठकर बहुत मन रोया
मैंने जगकर बहुत कुछ खोया
जो दीखता है कहाँ होता है
यहाँ झूठ सांच सब धोखा है
सच कहता हूँ मैं यह तुमसे
अब मैं सो जाना चाहता हूँ
उन निर्बंध विचरती राहों पर
मैं सच में खो जाना चाहता हूँ
ये जीवन भी कोई जीवन है
उस जीवन सा हो जाना चाहता हूँ
शब्द मसीहा
No comments:
Post a Comment