Total Pageviews

18,242

Monday, 25 April 2011

प्रतिनिधि





आज कल बड़ी चर्चा है समिति गठन की


हर एक चाहता है उसका भी प्रतिनिधि हो


एक स्वर्ण हो, एक दलित हो, एक स्त्री हो


समाज का हर तबका हो, एक पुरुष भी


अब एक मांग और आई है अभी ताज़ी


समिति में अपराधियों का प्रतिनिधि भी हो


मैं पूछता हूँ ? क्या किसी समिति में भी


जनता का कोई प्रतिनिधि कभी होता है ?

No comments:

Post a Comment