Total Pageviews

18,242

Tuesday, 1 June 2010

नेताओं के नाम

सने हाथ अपने खूं से नजर आयेंगे
मेहरवा गिरेबां जो अपना देख लोगे

वजूद अपना हर हाल में खो चुकोगे
मेहरवा गुनाह जो खुद का देख लोगे

कितने चरागों को बे वजह बुझाया
खुद जल उठोगे मेहरवा अगर जान लोगे

यक़ीनन यक़ीनन ही तुम मर चुके हो
क्या सारे जहाँ की क्या तुम जान लोगे

"कादर" अपनी सूरत से भी डरने लगोगे
मेहरवा अगर आईने में उसे देख लोगे

केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj .blogspot .com
kedarrcfdelhi.blogspot .com

No comments:

Post a Comment