Total Pageviews

18,242

Sunday, 22 April 2012




आदमी घर लौटने से डरता है
सारे सारे दिन खटने के बाद भी
घर में चूल्हा औंधा ही रहेगा
ये अमरीकी हमले से बड़ा डर है
घर के खाली लोटे और थाली
बगावत आज जरुर कर देंगे
आदमी का पेट तो सम्हाल ले
पर औलाद का पेट क्या करे
आज  ड्रोन के हमले होंगे ही
बासनों की अनुगूंज अभी से
आत्मा को बहरा कर रही है


केदार नाथ "कादर"
 

No comments:

Post a Comment