आदमी घर लौटने से डरता है सारे सारे दिन खटने के बाद भी घर में चूल्हा औंधा ही रहेगा ये अमरीकी हमले से बड़ा डर है घर के खाली लोटे और थाली बगावत आज जरुर कर देंगे आदमी का पेट तो सम्हाल ले पर औलाद का पेट क्या करे आज ड्रोन के हमले होंगे ही बासनों की अनुगूंज अभी से आत्मा को बहरा कर रही है
No comments:
Post a Comment