नज़रें जरा ज़नाब गिराईए दरख़्त पर
पैदा हुए अजीब हालात दरख़्त पर
जिस साख से पनाह की उम्मीद थी बंधी
तलवार बन के घाव दे रही दरख़्त पर
आँखों में कहर बन उतर आया है जहर
दहशत सी पसरी है समूचे दरख़्त पर
कमज़ोर और खोखला यूँ होता गया अगर
न फूल ही होंगे न पत्ते ही दरख़्त पर
सहमा खड़ा हुआ है देखो दरख़्त को
अब उल्लुओं का राज सारे दरख़्त पर
नोंच नोंच पत्तों को इसे नंगा किया गया
बस घाव ही घाव हैं देखो दरख़्त पर
समझो जो बात की है मैंने दरख़्त की
लिखता है "कादर" कौन किस्सा दरख़्त पर
केदारनाथ "कादर"
nice
ReplyDelete