नौजवानों ने अज़ब सा देखो उजाला कर दिया
सूखे दीयों में तेल उम्मीद का दुबारा भर दिया
जिन घरों में पसरा था मातम का साया ग़ज़ब
अपनी हिम्मत से हँसी का एक पौधा धर दिया
अब जमाना मेहनत का है सबको सिखाया यही
नौजवाँ इस सोच ने सब कुछ निराला कर दिया
अब समझ आई है आजादी सुभाष आजाद की
हारी हुई हर सोच को हमने हिमाला कर दिया
मंदिर-ओ-मस्जिद का नहीं अब कोई झगडा बचा
जमजम-ओ-गंगाजल हमने एक प्याला कर दिया
हम हैं कायल शान्ति के पर न खद्दर पर यकीन
झूठ के दरिया को अब हमने नाला कर दिया
अब न कोई लूट पाए अपनी मेहनत का धन
अपना मुकद्दर "कादर" हाथों के हवाले कर दिया
केदारनाथ "कादर"
सूखे दीयों में तेल उम्मीद का दुबारा भर दिया
जिन घरों में पसरा था मातम का साया ग़ज़ब
अपनी हिम्मत से हँसी का एक पौधा धर दिया
अब जमाना मेहनत का है सबको सिखाया यही
नौजवाँ इस सोच ने सब कुछ निराला कर दिया
अब समझ आई है आजादी सुभाष आजाद की
हारी हुई हर सोच को हमने हिमाला कर दिया
मंदिर-ओ-मस्जिद का नहीं अब कोई झगडा बचा
जमजम-ओ-गंगाजल हमने एक प्याला कर दिया
हम हैं कायल शान्ति के पर न खद्दर पर यकीन
झूठ के दरिया को अब हमने नाला कर दिया
अब न कोई लूट पाए अपनी मेहनत का धन
अपना मुकद्दर "कादर" हाथों के हवाले कर दिया
केदारनाथ "कादर"
No comments:
Post a Comment