Total Pageviews

Tuesday 20 July 2010

खाली हंडिया में भूख पक रही है

खाली हंडिया में भूख पक रही है
बच्चों की आँखें चमक रही हैं
सरकारी वादे आ रहे हैं रोज़
अख़बारों में, रेडिओ पर, ख़बरों में
मां बाप डरते हैं बच्चों से, चूल्हा जलाते
कब तक वो खाली हंडिया हिलाएं
भूखे बच्चों को बहकाकर सुलाएं
भूख का भस्मासुर -
रोज ताल ठोककर चढ़ जाता है
हमारी इज्ज़त के ऊपर-
और हम खड़े रहते हैं मजबूर
बच्चों के सामने निर्वस्त्र से

कोई है जो ले सके-
हमारे हिस्से की भूख
हमारे हिस्से की निर्लज्जता
हमारे हिस्से का नंगापन
उनको चाहिए बस एक अंगूठा
हमारा उनके चुनाव चिन्ह पर

केदारनाथ"कादर"
kedarrcftkj.blogspot .com

2 comments:

  1. क्या विडंबना है...

    ReplyDelete
  2. क्या इस परिस्थिति के लिए हम जरा सा भी ज़िम्मेवार नहीं हैं ??
    हमें अपने अंदर के इंसान को जगाना पड़ेगा !

    ReplyDelete