Total Pageviews

Wednesday 28 April 2010

दर्द

दर्द क्या सिर्फ सहने के लिए होता है
या दर्द होता है इसलिए हम सहते हैं
दर्द को कोई दर्दवान ही समझता है
दर्द अपनी अपनी सोच पर निर्भर है

दर्द की परिसीमाएं और परिभाषाएं अपनी
किसी का दर्द, किसी के लिए काम है
दर्द बस दिलवालों का होता है ऐसा नहीं
बेदिल भी बेदर्दी होने के नाते इससे जुड़े हैं

कभी दर्द के, कभी खून के या मय के
बस दर्द के कारण ही, हम घूंट पीते हैं
हमें दर्द कभी तोड़ता है, कभी जोड़ता है
हमें मजबूर भी जीने के लिए दर्द करता है

दर्द मार भी डालता है, शर्म को, जिस्म को
या कभी कभी जमीर और इन्सान को
दर्द ही बनाता है मशीन एक इन्सान को
दर्द ही "कादर" मशीन से इन्सान बनाता है

केदारनाथ "कादर"

खेल

अब मजदूरों की कौन सुने ?
अब मजबूरों की कौन सुने ?
सत्ता के गलियारों में हैं -
गाँधी जी के बन्दर बैठे

वे बोल रहे हैं बे तोले
वे सुनतें हैं दे अंगुली कान
आँखों पर पट्टी बांध रखी
करतें हैं खेलों का गुणगान

कहीं तोड़ रहे हैं सड़के
कहीं पर करते हैं निर्माण
ताकि इन सब की आड़ में
मुनाफे का बना सकें सामान

क्या देश को खेल ही चाहियें ?
क्या देश में नहीं समस्या है ?
क्या एकाएक गरीबी गायब है ?
लीपा पोती से क्या होगा ?

अब भी लोग सड़कों पे सोते हैं
बच्चे भूखे अभी भी रोतें हैं
मरतें है लोग बिना दवाई के
बिन कपड़ों के लोग होतें है दफ़न

अभी पहुंची नहीं हैं किताबें
नहीं देखा है स्कूल का मुहं
जहाँ पता नहीं कहाँ रहते हैं
उस देश में खेल तमाशा है

ये खेल नहीं अय्यासी हैं
गरीबी की खिल्ली बदमाशी है
भूखे नंगे क्या खेलेंगे
बस हार का दंश ही झेलेंगे

इतना पैसा गर कहीं और
सही तरह कहीं पर लग जाता
कितने भूखे प्यासों को "कादर"
कुछ दिन जीने को मिल जाता

केदारनाथ "कादर"

आम आदमी

एक आम आदमी की जिद है
वो परेशान है सरकारी चाल से
वह जानना चाहता है -
सरकार आदमी के जीने के लिए,
क्या कोई अनुदान देती है ?
वह तो जानता है मरने के लिए,
सरकार आर्थिक मदद देती है I

आम आदमी का प्रश्न है -
क्या सरकार का काम मौत का संरक्षण है ?
या खुद आम आदमियों को मारना I
हाँ, नीतियाँ कुछ ऐसी ही हैं सरकार की,
वे मारना चाहते हैं आम आदमियों को
आसाम में, बंगाल में, कश्मीर में,
बिहार, आँध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में-
ताकि देश में शांति हो शमशान जैसी I

इसलिए निहत्था आम आदमी
ढूंढ़ रहा है सरकार को ताकि-
उसके बन्दूक वाले आम आदमी
उसे मार दें एक सरकारी गोली
जिससे इलाके में शांति हो
और उसके पेट में चलता युद्ध
बंद हो, जो है भूख के खिलाफ
जो पल रही रंडी बन के
नेताओं के बिस्तरों पर I

केदारनाथ "कादर"