Total Pageviews

Friday 26 February 2010

होली

glitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphicsglitter graphics

आज
मन की बात कहने को मन करता है
आज उसे छू लेने को मन करता है
मन करता है रंग डालूं पोर पोर तन का
मगर स्त्री और पुरुष होने का अंतर
मन को होली नहीं खेलने देता
शायद मन इस बात को जानता है उसका भी
वह भी चाहकर जकड़ी हुई है खुद में
जलाना चाहती है होली झूठे अलगाव की
वह होली खेलती है नजर से
मुस्कराहट के रंग से
अपनी चंचलता से
और कर देती है मेरे अंग अंग को सराबोर
मैं भीगा हुआ हूँ पर दीखता नहीं
ठीक वैसे ही जैसे ये होली ये प्यार
उसकी मुकुराहट छूने का एहसास देती है
वह मेरी दोस्त अक्सर ऐसे ही होली खेलती है
मेरी सोच ही मेरी दोस्त है
केदार नाथ "कादर"